लखनऊ समेत 13 शहरों में कोविशील्ड टीका पंहुचा
देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियों के बीच राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में कोविशील्ड की पहली खेप पहुंच गई है। पुणे से सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की 56.5 लाख खुराक लेकर उड़ानें संचालित की गई। सीरम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है। देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी।
सुबह-सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच तीन ट्रकों में कोविशील्ड की खुराक पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचाई गई। यहां से एयर इंडिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट के विमानों से इन डोज को देश के अलग अलग हिस्सों में भेजा गया।
पहली खेप में भेजी गई 56 लाख से ज्यादा डोज में से दिल्ली को 2.64 लाख, आंध्र प्रदेश को 4.96 लाख, कर्नाटक को 6.47 लाख, तेलंगाना को 3.64 लाख गुजरात को 2.76 लाख, तमिल नाडु को 5.36 लाख और केरल को 4.33 लाख खुराक दी गई।
बुधवार को मुंबई से टीके की दूसरी खेप देश के 27 शहरों में भेजी जाएगी इसके लिए सीरम institute से मंगलवार शाम ट्रक रवाना कर दिए गए|
मकर संक्रांति स्पेशल फूड: फेस्टिवल स्पेशल फूड- आपकी सेहत के लिए खजाना
पुणे से अलग-अलग उड़ानों में भेजी गई टीके की खुराक, पहली खेप में कोविशील्ड की 56.5 लाख डोज की आपूर्ति होगी,
इन शहरों में पहुंचा टीका दिल्ली लखनऊ, चेन्नई, शिलांग, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी. हैदराबाद, विजयवाडा, भुवनेश्वर पटना. बैंगलुरु और चंडीगढ़ । लखनऊ होगी के छह जिलो के लिए आई वैक्सीन
दिल्ली पहुंची भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ की पहली खेप
कोरोना के आने के साथ ही इसकी वैक्सीन बनाने की कोशिश शुरू हो गयी थी, इसके बाजार में आने का इंतज़ार सभी को था, इस काम में देश विदेश के तमाम वैक्सीन मिर्माता लगे हुए थे |
भारत भी उनमे से एक था, ब्रिटैन टीका लाने में सबसे पहल सफल हुआ, भारत में टीका फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को मिलना है, जिसका की खर्च सरकार वहन करेगी |
आप तक ये टीका जल्दी पहुंचे ऐसी आशा करता है करंट न्यूज़, “लखनऊ समेत 13 शहरों में कोविशील्ड टीका पंहुचा”ऐसी तमाम ख़बरों के लिए जुड़े रहे करंट न्यूज़ के साथ, हमे लाइक शेयर सब्सक्राइब करना न भूले |